back to top

पूर्व सांसद धनंजय सिंह गए जेल,कल सजा सुनाई जाएगी

Former MP Dhananjay Singh goes to jail,will be sentenced tomorrow in jauNpur

JAUNPUR NEWS जौनपुर :पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए जेल लोकसभा चुनाव से थीक पहले बड़ा खेल, तीन वर्ष पहले एक अपहरण के मामले में दोषी करार जौनपुर की एमपी ए एम् ले कोर्ट ने मंगलवार की शाम धनंजय सिंह को अपहरण के मामले में दोसी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया बुधवार को सजा सुनाई जाएगी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह को बड़ा झटका लगा है जौनपुर की अदालत ने धनंजय सिंह को अपहरण के मामले में दोषी करार सिद्ध करते हुए बुधवार को सजा सुनाई जाएगी धनंजय की कोर्ट ने जेल भी भेज दिया है धनंजय सिंह इस बार भी लोकसभा चुनाव चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे इसका ऐलान भी धनंजय ने उसी दिन कर दिया था जिस दिन भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी l

गौर तलब हो कि धनंजय सिंह बिहार वाले नीतीश की पार्टी और बीजेपी से टिकट की लाइन में खड़े रहे मगर ऐसा नहीं हुआ बीजेपी ने कृपा शंकर सिंह को जौनपुर लोक सभा का प्रत्याशी बनाया और टिकट दे सूत्रों की माने तो जिले के कुछ बड़े नेता कृपा शंकर को पसंद नहीं करते मगर भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा करते हुए महाराट्र सरकार में गृहराज्य मंत्री रहे  कृपा शंकर सिंह को मैदान में उतार दिया कृपा शंकर कांग्रेस पार्टी से भाजपा में आये हुए दलबदलू नेता है  जनपद में कृपा का मैदान में उतरते ही धनंजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से अपना प्रचार शुरू भी कर दिया था मगर अब  धनंजय को  जेल जाने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है धनंजय को आज जिन धाराओं में के तहत कोर्ट ने दोषी करार दिया है उनमें धारा 364 386 504 506 120 बी धाराएं शामिल है उनमें दो  साल के ऊपर की सजा भी हो सकती है, ऐसे में धनञ्जय सिंह के चुनाव की उम्मीद दिवारी पर ग्रहण लग गया 

प्राप्त जानकारी के मुताविक  मामला STP के मैनेजर अभिनव सिंघल के (मई 2020) अपहरण, रंगदारी मांगने व गनपॉइंट पर धमकी देनें के मामले में अभिनव सिंघल ने धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम के खिलाफ अपहरण रंगदारी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया था मैनेजर ने आरोप लगाया था कि संतोष विक्रम ने दो साथियों के साथ मेरा अपहरण किया और धनंजय सिंह के पास लेकर गए थे आवास पर जहां पर धनंजय ने उसे पिस्तौल दिखाते हुए गालियां दी थी ऐसा आरोप लगाया, सड़क में कम गुणवत्ता वाली सामग्री लगाने के लिए कहा गया था ऐसा अधिकारी ने बयान दिया था मुझे रंगदारी मांगी गई थी मुझे धमकियां दे गई थी डराया गया था l

लाल बहादुर पाल- शासकीय अधिवक्ता जौनपुर

प्रोजेक्ट मैनेजर की तरफ से फिर दर्ज होते ही धनंजय को उसे समय गिरफ्तार कर लिया गया था कई दिनों तक धनंजय सिंह जेल में रहे इस केस में नया मोड़ तब आ गया जब प्रोजेक्ट मैनेजर ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर अपने आरोपों को वापस ले लिया और कहा कि केस दर्ज करते समय वह तनाव में था यही नहीं मैनेजर की तरफ से पेश गवाह भी पक्ष हो गया इसके बाद भी मामले की सुनवाई होती रही और कोर्ट ने फैसले के लिए 5 मार्च की तारीख तय किया था अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमएलए MP- MLA कोर्ट चतुर्थ शरद कुमार त्रिपाठी की अदालत ने मंगलवार को फैसला सुरक्षित रखते हुए बाहुबली सांसद धनंजय सिंह और उसके साथी संतोष विक्रम सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए Former MP Dhananjay Singh को जेल भेज दिया दोषी करार करते हुए सजा के लिए बुधवार 6 मार्च को तारीख तय कर दी है अब देखना है आगे कोर्ट क्या सजा निर्धारित करती  है l

संयोग ऐसा पति को जेल भेजने की तैयारी, पत्नी श्री कला धनंजय सिंह ऑडिटोरियम का कर रही थी लोकार्पण

पूर्व सांसद जब जेल भेजे जा रहे तब उनकी पत्नी श्री कला धनंजय सिंह ऑडिटोरियम का लोकार्पण कर रही थी  जिला पंचायत, द्वारा जिला निधि से कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कायाकल्प किया गया जिसमें 325 कुर्सिया, सेन्टरलाईज ए0सी0, प्रोजेक्टर, 04 एल0ई0डी0 टी0बी0, साउण्ड प्रूफ हाल बनाया गया है जिस पर मु0 139.97 लाख रू0 व्यय हुआ। उच्चीकृत ऑडिटोरियम का लोकार्पण  मंगलवार को  जिला पंचायत अध्यक्ष  श्रीकला धनन्जय सिंह ने किया , जिसमें बृजेश कुमार सिंह “प्रिन्सु” विशिष्ट अतिथि एवं  सत्येन्द्र सिंह प्रमुख क्षेत्र पंचायत, मुंगराबादशाहपुर, संजय सिंह समेत तमाम  क्षेत्र पंचायत, सदस्य उपस्थित रहे l

 जिला पंचायत, के साथ अपर मुख्य अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात  अध्यक्ष द्वारा उच्चीकृत आडिटोरियम के लोकार्पण के साथ-साथ जनपद के सार्वागीण विकास हेतु जिला पंचायत जौनपुर द्वारा 15वॉ वित्त (टाईड अनटार्डड ग्रान्ट), पंचम राज्य वित्त आयोग योजना एवं जिलानिधि के अन्तर्गत 30 जनवरी  व 13 फरवरी  को आमंत्रित निविदा में स्वीकृत सी0सी0,इण्टरलाकिंग,लेपन/मरम्मत,पुलिया निर्माण, सरोवर निर्माण, नाला/नाली निर्माण, सीमा सूचक द्वार, सामुदायिक शौचालय, हाईमास्ट लाईट स्थापना आदि मु0 6720.66 लाख रू0 लागत  की 365 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया । अध्यक्ष  द्वारा अवगत कराया गया कि जिला पंचायत द्वारा जनपद जौनपुर में मॉल का निर्माण कराया जायेगा, मॉल के माध्यम से जिला पंचायत की आय में बृद्वि होगी वही जनपद वासियो को मनोरंजन के लिए थियेटर व दुकाने आदि सुविधायें मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments