जौनपुर ,शाहगंज नगर नगर के पक्का पोखरा के समीप श्री काली चौरा गणेश पूजनोत्सव समिति द्वारा गणेश जी का विधि विधान द्वारा पूजन आरती दिया जा रहा हैं इस अवसर पर आयोजक जन में शिव शंकर जायसवाल ने इस कुछ दिनों से के अवसर पर सभी भक्तों को पंडाल में आकर गणपति बप्पा काआशीर्वाद प्राप्त करने का निवेदन किया है अब बता दे की इस समिति के पंडाल मेंशिव शंकर जायसवाल, के साथ ही किशन अग्रहरी, दिनेश मोदनवाल, किशोरी जायसवाल, सचिन प्रजापति, बच्चा जायसवाल, संदीप मोदनवाल, निलेश, दीपक माली, रवि यादव,अप्पू,रवि प्रजापति,आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।