जौनपुर : कृपा शंकर के समर्थन में आए हुकुम उदय प्रताप सिंह मूल रूप से जौनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं इन्होंने मॉरीशस में रह के बिजनेस शुरू किया वर्तमान समय में वह राजस्थान में अपना कारोबार कर रहे हैं,हुकुम उदय प्रताप सिंह समाज सेवा और तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए जौनपुर के युवाओं से अपील किया है कि वह कृपा शंकर के ऊपर जाती और धर्म से परे मतदान करें ताकि कृपा शंकर अच्छे मतों से विजई होकर यहां का प्रतिनिधित्व कर सकें आपको बता दें कृपा ष्ट्र रह चुके हैं उद्योग जगत की तमाम बड़ी हस्तियों से उनका उठना बैठना होता है और उम्मीद है कि जीतने के बाद कृपा शंकर उद्योग पर विशेष ध्यान देंगे ताकि जौनपुर के युवाओं को रोजी-रोटी के तलाश में मुंबई और महानगर ना जाना पड़े l