Monday, December 30, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरतानाशाही के विरुद्ध भारत पर बुद्धिजीवी हुए लामबंद 

तानाशाही के विरुद्ध भारत पर बुद्धिजीवी हुए लामबंद 

JAUNPUR NEWS जौनपुर :तानाशाही के विरुद्ध भारत” विषय पर जनपद के कलेक्ट्रेट कचहरी के आप स्थित एक मैरिज हॉल में जिले के तमाम समाजसेवी, प्रमुख शिक्षाविद, कानूनविद,अधिवक्ता,सैनिक बुद्धिजीवी, कर्मचारी,व पत्रकार उपस्थित हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डीडी दुबे ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार द्वारा की जा रही तानाशाही के विरोध में भारतीय जनमानस को एकजुट करना है इसी संदर्भ में यह बैठक का आयोजन किया गया है।

डॉ.अनुराग मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र, संविधान व आजादी बचाओ जन आंदोलन को देश के प्रमुख शिक्षाविद, कानूनविद,अधिवक्ता, सैनिक बुद्धिजीवी, कर्मचारी, छात्र और नौजवान साथियों को मिलाकर एक जागरूक जनमंच तैयार किया जा रहा है और यह प्लेटफॉर्म ‘Taanaashaahee Ke viruddh bhaarat’ तानाशाही के विरुद्ध भारत की सोच रखने वालों को साथ लेकर लोकतंत्र, संविधान व आजादी बचाओ जन-आंदोलन चलाने जा रहा है जयप्रकाश सिंह कामरेड ने कहा कि जन आंदोलन का एक पर्चा आज जारी किया जा रहा है, जिसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा जिला मुख्यालय की प्रमुख चौराहों तथा ग्रामीण अंचल के बाजारों व गांवों में जागरूक जनमंच नुक्कड़ सभाएं करेगा तथा पर्चे वितरित करेगा और लोगों को इस मुहिम से जोड़ने का कार्य करेगा।

यह भी पढ़े : JAUNPUR BJP नेता प्रमोद यादव हत्या कांड के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

India against dictatorship जन आंदोलन की औपचारिक घोषणा आज प्रेस वार्ता के जरिए की गई जिसमें प्रमुख रुप से पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पूर्व कुलपति प्रोफेसर धरणीधर दुबे,सेवानिवृत सैन्य अधिकारी मेजर सभाजीत दुबे, वरिष्ठ नेता जयप्रकाश कामरेड, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव,बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री आनंद मिश्र एडवोकेट,विवेक रंजन यादव “बबलू” प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश,समाजसेवी विजय सिंह बागी, डॉ. जीएस त्रिपाठी नेयाज ताहिर शेखू एडवोकेट,पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस शौकत अली “मुन्ना राजा” सद्र मरकजी शीरत कमेटी जौनपुर,मनीष देव मंगल”सभासद उर्दू बाजार,निसार अहमद जी,समाजसेवी प्रदीप मिश्र,पूर्वांचल प्रांत प्रभारी आम आदमी पार्टी जौनपुर, समाजसेवी व पत्रकार अतुल कुमार तिवारी,

यह भी पढ़े : सोनभद्र से अयोध्या जा रही बस जौनपुर में दुर्घटना ग्रस्त,20 घायल,1की मौत

हफीज शाह पूर्व सद्र मरकजी शीरत कमेटी जौनपुर,जफर मसूद पूर्व सद्र मरकजी शीरत कमेटी,एच. एन. तिवारी समाजसेवी,डॉ विजय प्रताप तिवारी प्रदेश अध्यक्ष अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ,उत्तर प्रदेश,बबलू गुप्ता समाजसेवी,अनीता मिश्रा जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी,बंटी अग्रहरि समाजसेवी,हर्षवर्धन श्रीवास्तव अधिवक्ता ईत्यादि प्रमुख चेहरे इस आंदोलन के साथ जुड़े हैं।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments