जौनपुर:भंडारी,बलुआ घाट समेत इन क्षेत्रों में बिजलीं अपूर्ती बाधित रहेगी

जौनपुर:भंडारी,बलुआ घाट समेत इन क्षेत्रों में बिजलीं अपूर्ती 3 दिन सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बाधित रहेगी

जौनपुर । तीन दिन विद्युत ब्यवस्था नगर के इन क्षेत्रों मे बाधित रहेगी अभियंता विद्युत ने अवगत कराया हैै कि 132/33/11 के.वी. हुसैनाबाद, जौनपुर से पोषित 33 के0वी0 लाइन जो 33/11 के0वी0 अहियापुर के ऊर्जीकृत करती है के अनुरक्षण/मरम्मत का कार्य ग्रीष्म ऋतु में सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु आइपीडीएस योजना के अर्न्तगत कराया जाना है जिसके कारण 27 व 29 जून एवं 01 जुलाई को प्रतिदिन समय प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक नगर उत्तरी क्षेत्र में अहियापुर, भण्डारी, पुरानी बाजार, कोतवाली, उर्दू, बलुआघाट, सद्भावना, मुल्ला टोला, सब्जी मण्डी आदि मोहल्ला में सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।