Saturday, December 21, 2024
Homeक्राइमJAUNPUR: अपराधी को अपराध का बोध कराते हुए पुलिस ने मारी गोली

JAUNPUR: अपराधी को अपराध का बोध कराते हुए पुलिस ने मारी गोली

 

JAUNPUR CRIME जौनपुर।मुगराबादशाहपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगेस्टर, गौ-तस्कर नीरज गौड़ घायल।

बीती रात  मुगरा  थाने की पुलिस टीम ने कुख्यात अपराधी नीरज गौड़ के पास  से एक तमंचा 315 बोर , दो खोखा कारतूस 315 बोर  का एक खोखा कारतूस 09 MM व एक मोटरसाइकिल पल्सर बरामद  किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताविक उक्त थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग सन्दिग्ध वाहन व व्यक्ति, तलाश वांछि वारन्टी, पेन्डिग विवेचना, गैगेस्टर अपराधी व एहकामात तथा अन्य कार्य सरकार के लिए नीभापुर में मौजूद थी तभी मुखबिर द्वारा बताया कि एक नीला पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश जो पशु तस्कर है, जो लमहन (महराजगंज ) गांव में जानवर खरीदने के लिए गये थे जो मुंगराबादशाहपुर होते हुए इधर आ रहे है और मड़ियाहूं होते हुए जलालपुर जाएंगे, उनके पास असलहा भी है।

इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम वही खड़े होकर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने लगे कि कुछ देर में एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखायी दी। मोटरसाइकिल करीब आने पर पुलिस बल द्वारा सड़क पर सामने आकर रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त बदमाश मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ाकर भागने लगे। पीछा करने के दौरान पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस वालो के ऊपर लक्ष्य करके फायर कर दिया। बदमाशो को बार बार पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया फिर भी उपरोक्त बदमाश नही माने और जान से मारने की नियत से पुलिस वालो की तरफ फायर कर दिये। थानाध्यक्ष द्वारा आत्मरक्षार्थ एक राउंड फायर किया गया गया और गोली एक बदमाश को लग गयी और वह कराहने लगा।

 

दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया , घायल बदमाश को देखा गया तो उसके दाहिने पैर मे गोली लगी थी और खून बह रहा था। पकड़े हुए बदमाश का नाम पूछा गया तो नीरज गौड़ पुत्र लालजी गौड़ निवासी ग्राम कोर्री थाना जलालपुर  उम्र 30 वर्ष बताया। अपराधी को अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 03.45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। तथा मौके से भागे हुए अभियुक्त संदीप पटेल पुत्र जयप्रकाश पटेल निवासी ग्राम सुगुलपुर थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर की तलाश की जा रही हैं । उक्त अभियुक्त द्वारा थाना जलालपुर ,खेतासराय , नेवढ़िया में पुश तस्करी ,एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट जैसी घटनाओं में सलिप्त था।

Jaunpur crime news

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments