लखपति दीदी सम्मान समारोह सम्पन्न 

#Lakhpati Didi felicitation ceremony concluded jaunpur

जौनपुर : जलगाँव महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री के वर्चुअल उपस्थिति में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत लखपति दीदी एवं लखपति सी0आर0पी0 का सम्मान समारोह जनपद स्तर, विकास खण्ड स्तर व क्लस्टर स्तर पर आयोजित किया गया जिसमें जनपद स्तर पर 125 से 150, प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर 100 से 150 व जनपद के 84 क्लस्टर में प्रत्येक क्लस्टर में 80 से 100 इस प्रकार जनपद में लगभग 12000 लखपति दीदी, लखपति सी0आर0पी0 व समूह के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया।

 उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागी महिलाओं व अन्य द्वारा मा० प्रधानमंत्री के जलगाँव महाराष्ट्र से लखपति दीदी एवं लखपति सी0आर0पी0 के सम्बोधन का लाइव प्रसारण देखा गया। जनपद, विकास खण्ड व क्लस्टर स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आजीविका मिशन के समूह की कुल 6342 लखपति दीदी व 789 लखपति सी0आर0पी0 महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार ओम प्रकाश यादव द्वारा 105 लखपति दीदी  लखपति सी0आर0पी0 के सम्बोधन का लाइव प्रसारण देखा गया। जनपद, विकास खण्ड व क्लस्टर स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आजीविका मिशन के समूह की कुल 6342 लखपति दीदी व 789 लखपति सी0आर0पी0 महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार ओम प्रकाश यादव द्वारा 105 लखपति दीदी लखपति सी0आर0पी0 को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबन्धक, श्रीमती शोभी गौर, गुलाब चन्द सरोज व राजीव कौशल, शिव कुमा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments