जौनपुर:- जनपद जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी अरविंद यादव पुत्र रामचेत यादव ने अपना परचम लहराते हुए अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनका पीएच.डी. राजनीति विज्ञान से टी.डी.पी.जी. कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीता यादव के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ। जिनको वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28वां दीक्षांत समारोह में पीएच.डी. के उपाधि से नवाजे गए।
वर्तमान समय में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के रुप में पिछले कई वर्षों से सेवाएं दे रहे है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों एवं पत्नी बच्चों को दिया। इस उपलब्धि के अवसर पर पूर्व प्रधान दयाराम यादव, रामचन्दर यादव, यादवेंद्र यादव, बलवंत प्रजापति, सुरेश कुमार, विनोद यादव, संतोष यादव, सुनील यादव समेत आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।