Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरखुटहन में प्राईमरी विद्यालय के बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ तो नहीं?  

खुटहन में प्राईमरी विद्यालय के बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ तो नहीं?  

जौनपुर (खुटहन) खुटहन, प्राईमरी विद्यालय के बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ ग्राम प्रधान विकास अधिकारी के मिलीभगत से घटिया निर्माण अगर दीवार गिरी तो बच्चों की जान का कौन होगा जिम्मेदार खुटहन विकास खण्ड के खरताबपुर गाँव के प्राईमरी विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए कुछ नये कमरे बनाये जा रहे हैं जिसमें लाल पेटी सेमा ईट व घटिया बालू का इस्तेमाल हो रहा है जिसका विडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है सवाल है इतनी बड़ी लापरवाही बच्चों तक की जान की परवाह नही कर रहे भ्रष्टाचारी l


छात्रवृत्ति -समाचार 

जौनपुर: राज्य सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत सरकार एवं राज्य सरकार में मार्किंग का कार्य किया जा रहा है जिस कारण कतिपय छात्र छात्राओं का स्टेट्स पर Whether institute Registered on NSP portal or Not शो होने के कारण इन छात्र छात्राओं का डाटा सस्पेक्ट में चला गया है। अतः समस्त विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को सूचित किया जाता है कि जिन छात्र छात्राओं के स्टेट्स Whether institute Registered on NSP portal or Not शो हो रहा है l

उन विद्यालयों के प्रबन्धक प्रधानाचार्य 29 फरवरी तक जिला अल्पसंख्यक के कार्यालय में सम्पर्क कर इन छात्र छात्राओं का डाटा सही करा लें ताकि छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जा सकें।साथ ही में यह भी अवगत कराना है कि जिन प्रबन्धक प्रधानाचार्य द्वारा समयान्तर्गत डाटा सही नही कराया गया तो वह इसके स्वयं जिम्मेदार होंगे।  

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments