शिव गोविंदआटोमोबाइल्स ऐसोसीऐट डीलर हिरो मोटोकॉर्प का हुआ उद्घाटन  

 शिव गोविंद आटोमोबाइल्स ऐसोसीऐट डीलर हिरो मोटोकॉर्प का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन 

जौनपुर:  महराजगंज के  शिव गोविंद आटोमोबाइल्स ऐसोसीऐट डीलर हिरो मोटोकॉर्प का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न मुख्य अतिथि के रूप मे मनोज अग्हरी रहे उद्घाटन समारोह को संम्बोधित करते हुए कहा कि इस हिंरो मोटोकॉर्प ऐजेंसी के खुलने से इस क्षेत्र मे दो पहिया वाहन खरीदने एव सर्विस कराने में आराम हो गया और जो कस्टमर जौनपुर जाकर नये वाहन एवं सर्विस कराने में  समस्या होता था अब वो समस्या से निदान मिलेगा और यहां नये वाहन लेने पर दाम में कोई परिवर्तन नहीं रहेगा जो जौनपुर मे रेट सुविधा रहेगा वह पूरी सुविधा शिव गोविंद आटोमोबाइल्स मे मिलेगा l

क्षेत्रीय लोगों से अपिल किया कि इस आटोमोबाइल्स को आप लोग खूब आशीर्वाद दिजिए जिससे इसका नाम पूरे जिले मे पहुंचे उन्होंने कहा हमसे जो भी सहयोग की अपेक्षा करेंगे हम हमारा पूरा फर्म सहयोग करेगा वहीं पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ने आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया और कहा कि कस्टमर भगवान का रुप होता है और इनके मान सम्मान का पूरा ध्यान रखना ही शिव गोविंद आटोमोल का आगे चल कर काम बोले यही अपेक्षा रहेगा उद्घाटन समारोह मे मुख्य रूप से विधायक तूफानी सरोज, लकी यादव, पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई,राजनरायन बिन्द,कैलाश सोनकर,राजबहादुर यादव, सगीता यादव, राहुल त्रिपाठी, राजनाथ यादव, केशजीत यादव,रुक्सार अहमद, महेंद्र यादव, राजन यादव, रमापति यादव,संन्दीप यादव, जयदीप यादव आर बी यादव सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments