Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुर नेहा की मौत या अपहरण,साहब बता दीजिए 

 नेहा की मौत या अपहरण,साहब बता दीजिए 

नेहा का हुआ अपरहण या मौत साहब बता दीजिए 

JAUNPUR NEWS सिकरारा [ जौनपुर ] जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरसवां गांव निवासी भगना देवी पत्नी शोभनाथ बिन्द की पुत्री नेहा बिन्द का अपरहण 25 जून 2024 को अरविंद ,रामआसरे, अरूण और रामआसरे के बहन का लड़का राजकुमार बिन्द निवासी उमरी थाना महराजगंज जिला जौनपुर द्वारा मिलकर नेहा बिन्द का अपरहण कर लिया गया। अपरहण करने के बाद नेहा को मुम्बई शहर लेकर चले गए। जिसकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।10 जनवरी 2025 को पीड़िता भगना देवी के पास नेहा का फोन आता है और कहा जाता है मुझे जान से मारने की कोशिश किया जा रहा है।उसी दिन से नेहा का फोन बंद आ रहा है।

Sir, please tell me whether Neha died or was kidnapped.आरोपी अरविंद पीड़िता भगना देवी के पास फोन करता है और कहता की तुम्हे हम लोगों के खिलाफ जो करना हो कर लो अब तुम्हारी लड़की नेहा बिन्द इस दुनिया में नहीं है। इसके बाद पीड़िता भगना देवी 18 जनवरी 2025 को आरोपी अरविंद बिन्द के घर जाकर अरविंद के पिता रामआसरे बिन्द से नेहा के बारे में पुछा तो रामआसरे और अरूण बिन्द पीड़िता को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि भाग जाओ नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को भी जान से मारकर खत्म कर देंगे। पीड़िता इस घटना के बाबत स्थानीय थाना सिकरारा पर सूचना दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़िता न्याय के आस लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग लखनऊ,पुलिस महानिदेशक लखनऊ, क्राइम ब्रांच जौनपुर, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, महिला आयोग लखनऊ को आनलाइन प्रार्थना पत्र देकर न्याय का आस लगाया है।TAFTISH OF CRIME JAUNPUR NEWS

यह भी पढ़े : ACCIDENT अर्टिगा कार व स्कार्पियो में टक्कर 05 घायल  

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments