Thursday, December 12, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाउत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर छात्र-छात्राएं,प्रधानाचार्य व शिक्षक हुए सम्मानित

उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर छात्र-छात्राएं,प्रधानाचार्य व शिक्षक हुए सम्मानित

मकर संक्रांति महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में इंटर कॉलेज समोधपुर सम्मानित

[ सुईथाकला शाहगंज ] अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ ,नूरपुर कादीपुर में आयोजित अवधूत देशना पर्व के मकर संक्रांति महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।मठ के पीठाधीश्वर कपाली बाबा जी महाराज ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग छवि एवं पहचान बनाने वाले श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले व स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।उन्होंने प्रधानाचार्य डॉ अजेय प्रताप सिंह सहित शिक्षकों नवीन सिंह,अनुराग यादव और जितेंद्र बहादुर सिंह बबलू को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नई ऊंचाइयों को छूने के लिए बाबा कपाली जी महाराज ने संस्थापक स्व.ठाकुर प्रसाद सिंह के योगदान और गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू के नेतृत्व व शिक्षकों के तप -त्याग,समर्पण और उत्तरदायित्व के प्रति ईमानदारी पूर्वक निर्वहन की सराहना की।शिक्षा के नए आयाम को छूने के लिए उन्होंने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है।आज के छात्र ही कल के देश के भविष्य हैं।छात्र जीवन मनुष्य जीवन का सबसे महत्वपूर्ण एवं सुनहरा समय होता है।स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं अंशिका,विभा,महक तिवारी, रिचा यादव, अनमोल ,शालिनी, आयुष,आकृति ,सचिन ,प्रियांशु सेन ,सपना तिवारी,हर्ष मौर्य, आमिर अंसारी ,निखिल पांडेय प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए गए।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments