Thursday, December 5, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाB.P.Ed तृतीय काउंसलिंग 18 दिसंबर से,BA.BSc की परीक्षा तिथि बदल गई  

B.P.Ed तृतीय काउंसलिंग 18 दिसंबर से,BA.BSc की परीक्षा तिथि बदल गई  

Third counseling of B.P.Ed from 18th December IN JAUNPUR

B.P.Ed Counseling 2024 जौनपुर। बीपीएड् में छात्रों के प्रवेश पाने के लिए तृतीय काउंसलिंग इस बार दो दिन होगी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीपीएड् पाठ्यक्रम सत्र 2024-2026 में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के सापेक्ष तृतीय शारीरिक दक्षता परीक्षा काउंसिलिंग 18 एवं 19 दिसम्बर को एकलव्य स्टेडियम में प्रातः 09:00 से आयोजित होगी। अब तक ऑनलाईन आवेदन कर चुके तथा प्रथम व द्वितीय दक्षता परीक्षा से छूटे हुए प्रवेश से वंचित पंजीकृत अभ्यर्थी भी उपरोक्त तिथियों में प्रतिभाग कर सकते है। B.P.Ed प्रवेश के इच्छुक वे अभ्यर्थी, जो किन्ही कारणों से आवेदन नही कर सकें है, ऐसे अभ्यर्थियों के लिये 16 दिसम्बर 2024 तक के लिये रिक्त सीटों के सापेक्ष आवेदन हेतु पोर्टल खोला जा रहा है।

ऐसे अभ्यर्थी विश्वविद्यालय वेबसाईट की उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर, उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रवेश हेतु प्रतिभाग कर सकते है। उक्त दक्षता परीक्षा काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जारी किये गये 10 बिन्दुओं के दिशा निर्देशों के अनुसार पालन करते हुए काउंसिलिंग स्थल पर उपस्थित हो। अभ्यर्थियों के लिये आवश्यक नियम,निर्देश,आवेदन फार्म, प्रपत्र “क” आदि विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.vbspu.ac.in पर उपलब्ध हैं।

संस्कृत गणित दर्शनशास्त्र विषय के बी०एस-सी० प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि बदली :

संस्कृत गणित दर्शनशास्त्र विषय के बी०एस-सी० प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में परिवर्तन कर दिया गया है, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के सत्र 2024-25 की बी०ए०, बी०एस-सी० प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की दिनांक 05. दिसंबर,एवं 24. दिसंबर की परीक्षा कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणों से निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है l

vbs jaunpur
संस्कृत गणित दर्शनशास्त्र विषय के बी०एस-सी० प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि बदली :

कक्षा – बी०ए० प्रथम सेमेस्टर -विषय संस्कृत- पूर्व निर्धारित तिथि/पाली 05 दिसंबर प्रथम पाली पूर्वान्ह 08.00 से 10. बजे नवीन संशोधित तिथि/पाली-06.दिसंबर तृतीय पाली ,अपरान्ह 02. से 04, बजे तक l

कक्षा बी०एस-सी० तृतीय सेमेस्टर-विषय गणित- पूर्व निर्धारित तिथि/पाली-12. दिसंबर द्वितीय पाली पूर्वान्ह 11. से 01. बजे नवीन संशोधित तिथि/ 16. दिसंबर तृतीय पाली अपरान्ह 02 से 04. बजे तक l

कक्षा – बी०ए० पंचम सेमेस्टर-विषय दर्शनशास्त्र- पूर्व निर्धारित तिथि/पाली-24.12.2024 तृतीय पाली अपरान्ह 02. से 04.बजे- नवीन संशोधित तिथि/पाली 26.दिसंबर द्वितीय पाली पूर्वान्ह 11.से 01.बजे तक l परिवर्तन की सूचना वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की वेबसाइट परअपलोड है विस्तृत जानकारी के लिए छात्र अवलोकन कर सकते है l

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments