शाहगंज : भारत सरकार एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशानुसार मेरा भारत की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर ये दिवाली मेरा भारत वाली थीम पर आधारित विविध कार्यक्रमों का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले किया गया।
जिसमें प्रथम दिवस सेवा से सिखो कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ रफ़ीक़ फारूकी के मार्गदर्शन में अस्पताल परिसर में महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं द्वारा रोगियों की सेवा, दवा वितरण एवं पर्चा बनाना आदि कार्य किया गया।तथा स्थानीय मार्केट में व्यापारी सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। द्वितीय दिवस को हेडकंस्टेबल यातायात सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जेसीज चौराहे पर स्वयं सेविकाओं द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों एवं ट्रैफिक कंट्रोल का भी अनुभव प्राप्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाक्टर नूर तलअत, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर शिवाजी सिंह,डॉ अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, डॉ आनन्द कुमार सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।