जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित कजगांव नगर में पुलिस बूथ का भूमिपूजन जफराबाद थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव के द्वारा किया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि तमाम लोगों के विशेष सहयोग से पुलिस बूथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने कहा कि पुलिस बूथ बनने से इस निर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी और अपराध से पूर्णतः निजात मिलेगी। पुलिस बुथ बनने से अपराध पर नियतंत्र होगा।पुलिस बूथ बन जाने से क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।इस मौके पर दरोगा धनुषधारी पाण्डेय, अरविन्द कुमार पटेल,कांस्टेबल अमित कुमार,कांस्टेबल कृष्णा सिंह,डी.के.सिंह,आनन्द गौतम,विनय गुप्ता, सुरेश मौर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।