jaunpur Crime,शांति भंग में 4 गिरफ्तार

0
jaunpur Crime,शांति भंग में 4 गिरफ्तार
jaunpur Crime,शांति भंग में 4 गिरफ्तार

Khetasarai police arrested four accused including peace disturbance and warrant,jaunpur crime

TAFTISH OF JAUNPUR CRIME खेतासराय (जौनपुर) सोमवार को खेतासराय पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के ग्राम बाराकलां से जन्म-प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर हुए विवाद के मामले में सजरुद्दीन पुत्र इजहार अहमद (उम्र 42 वर्ष) निवासी को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।

के अंतर्गत चालान किया गया। वही इसके अलावा, ग्राम अमरेथुआ से मलावती पत्नी लालचंद (उम्र 50 वर्ष), संध्या पुत्री लालचंद (उम्र 20 वर्ष) और संगम उर्फ संगा पुत्री लालचंद (उम्र 27 वर्ष) न्यायालय से फरार चल रही थी। जिसको सोमवार को घर से गिरफ्तार कर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर में पेश किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, कांस्टेबल विनोद प्रजापति, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव व महिला आरक्षी नेहा यादव शामिल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here