Monday, January 12, 2026
Homeक्राइमCyber crimeJAUNPUR,इंटरनेशनल CyberCrime ठग गिरफ्तार 

JAUNPUR,इंटरनेशनल CyberCrime ठग गिरफ्तार 

International Cybercrime fraudster arrested jaunpur news

  • प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से फर्जी ऑनलाइन फर्म बनाकर 100  से अधिक लोगो से करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

CyberCrime news jaunpur जौनपुर : जलालपुर थाने की पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की  है साईबर टीम के कुशल नेतृत्व मे साईबर  टीम व कोतवाली पुलिस टीम  ने थाना कोतवाली से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त व प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त संदिग्ध मोबाइल नं यूजर/अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया  गिरफ्तार अभियुक्त की बात करे तो आपराधिक कार्यप्रणाली:- अभियुक्त प्रियम श्रीवास्तव उपरोक्त फर्जी तरीके से आनलाईन राजरिता फर्म बनाकर ए-4 साईज पेपर व नोट बुक डिलीवर करने का झांसा देकर आर्डर लेता था तथा उनसे अपने फर्म व घरवालो के अकाउन्ट मे पैसे मंगवा लेता था जब ग्राहक डिलीवरी के लिये सम्पर्क करते तो इनवाइस मेकर ऐप के माध्यम से अपने राजरिता फर्म का फर्जी बिल बनाता था व  पिक्सआर्ट एप के माध्यम से आनलाईन डीटी डीसी कुरियर का फर्जी बिल्टी बनाकर उनके व्हाट्एप नं पर भेज देता था लेकिन माल डिलीवर नही करता था ।

इसके बाद इसके द्वारा एक्स पोर्टर इंडिया व इंडिया मार्ट जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आनलाइन बेबसाइट के माध्यम से ग्राहक खोजता था। ग्राहक खोजकर गेमिंग  प्लेटफार्म पर पैसे मांगाकर उसे अपने खातों में जमा करा लेता था ।अभियुक्त के द्वारा प्रयुक्त बैक खाते के अवलोकन से इसके द्वारा वर्ष 2021 से अब तक 01 करोड  से ज्यादा फर्जी ट्राजिक्शन है । अभियुक्त द्वारा घटना मे प्रयोग किये गये बैक खाते व मोबाइल नं को साईबर पुलिस पोर्टल पर चेक करने पर अब तक विभिन्न राज्यो से  कुल 21 एनसीआरपी कम्पलेन का होना पाया गया ।   गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रियम श्रीवास्तव (हनी) पुत्र राजकुमार श्रीवास्तव निवासी कबुलपुर थाना जलालपुर का बताया जा रहा है 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments