छोटे लाल यादव बने खुटहन ब्लाक के सफाई कर्मी अध्यक्ष 

0
छोटे लाल यादव बने खुटहन ब्लाक के सफाई कर्मी अध्यक्ष 
छोटे लाल यादव बने खुटहन ब्लाक के सफाई कर्मी अध्यक्ष 

खुटहन [जौनपुर ] छोटे लाल यादव बने खुटहन ब्लाक के सफाई कर्मी अध्यक्ष मंगलवार को ब्लाक सभागार में समाज कल्याण शौरभ शेखर यादव के पर्यवेक्षण में सुनील कुमार चुनाव आधकारी सर्वेश मौर्या रामसमुझ की उपस्थिति में व्लाक का चुनाव शकुशल सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार छोटेलाल यादव 98 मत से विजयी हुये वही प्रतिद्वन्दी कौशल यादव को 81 मत मिला। मन्त्री पद आशुतोष कुमार बंशल निर्विरोध निर्वाचित हुए।

कोषाध्यक्ष पद पर वीरेन्द्र कुमार मौर्य को 91 मत प्राप्त हुये उनके प्रतिद्वन्दी अशोक कुमार को 87 मत मिले संगठन मन्त्री पद के उम्मीदवार नवीन कुमार को 96 मत व उनके प्रतिद्वन्दी प्रदीप कुमार गुप्ता को 82 मत प्राप्त हुये। संगठन मंत्री नवीन कुमार 96 मत से विजई हुए उनके प्रतिद्वन्दी प्रदीप कुमार गुप्ता को 82 मत मिले। दिनेश कुमार सम्प्रेक्षक पद पर  निर्विरोध निर्वाचित हुए।  इस मौके पर आलोक सिंह पंकज कुमार
तबरेज खान मोहनलाल गौतम बलवन्त सिंह, सुनील प्रजापति बिन्दू सुनील कुमार सिंह अरविन्द यादव, मदन चन्द यादव  चन्द्रेश आदि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपास्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here