Sunday, April 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरवासंतिक नवरात्र की प्रतिपदा को निकली कलश यात्रा

वासंतिक नवरात्र की प्रतिपदा को निकली कलश यात्रा

खेतासराय (जौनपुर) विश्व बंधुत्व और कल्याणार्थ नगर पंचायत खेतासराय के गोलाबाजार में वासंतिक नवरात्र पर आयोजित रामचरित मानस कथा प्रारम्भ होने से पूर्व रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें ब्रह्मांड स्वरूप कलश को सिर पर धारण किए भारी संख्या में महिलाएं व युवतियां कलशयात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। सर्वप्रथम गोलाबाजार के रामलीला मैदान में महिलाएं कलश के साथ उपस्थित हुई जहाँ अयोध्या से पधारे रामचरित मानस कथा के वाचक रामानुजन महराज कलश पूजन से कलशयात्रा का शुभारम्भ हुआ।

WhatsApp Image 2025 03 30 at 8.38.17 PM scaled

मेनरोड, खुटहन रोड, दुर्गा मंदिर, पुरानी बाजार होते कलशयात्रा काली मंदिर पहुँचा। यहाँ से मेनरोड होते हुए मानस कथा यज्ञ स्थल पहुँच कर संपन्न हुआ।कलश यात्रा के आगे-आगे युवकों की टोली हाथ में केसरिया ध्वज लेकर चल रही थी। साथ में मानस कथा के यजमान राधेश्याम जायसवाल सिर पर रामचरित मानस ग्रंथ रखकर चल रहे थे। सहयोग में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, फलहारी सीताराम बाबा, भृगुनाथ जायसवाल, विनोद कुमार गुप्ता, रुपेश गुप्ता, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, कृष्ण कुमार बरनवाल, पप्पू पटवा, अतुल साहू, रवि बरनवाल, विजय कुमार गुप्ता, गोरख प्रजापति आदि रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments