डॉ.सुर्यभान यादव को पूर्व CMअखिलेश यादव ने लोकसभा तैयारी का दिया जोर

डॉ.सुर्यभान यादव को पूर्व CMअखिलेश यादव ने लोकसभा तैयारी का दिया जोर
डॉ.सुर्यभान यादव को पूर्व CMअखिलेश यादव ने लोकसभा तैयारी का दिया जोर

JAUNPUR LOKSABHA ELECTION 2024 जौनपुर। विगत दिनों समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से 73 जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण डा.सूर्यभान यादव के नेतृत्व मे मुलाकात कर लोकसभा जौनपुर के वर्तमान चुनावी परिदृश्य पर चर्चा किये जिसमें शीर्ष नेतृत्व द्वारा ये बातें खुलकर सामने आयीं कि भाजपा के बेस वोट बैंक में जो प्रत्याशी सेंधमारी करेगा वह प्रचंड वोटों से चुनाव जीत सकता है, हालांकि जनचर्चाओं के मुताबिक डा.सूर्यभान यादव शिक्षित एवं पेशे से डाक्टर हैं तथा समाज में सांकृतिक,सामाजिक, धार्मिक स्तर पर कार्य करने हेतु बेहद मुखर माने जाते हैं।

इसी प्रतिष्ठा के बल पर 2017 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी जैसी नवोदित पार्टी के बावजूद सर्व समाज से 27000 मत प्राप्त करके दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी तथा जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया था डा० सूर्यभान यादव जी को स्वजातीय मतदाता ,अति पिछड़ा के मौर्य, निषाद, पाल, प्रजपति में विशेष प्रभाव के साथ दलित तथा सवर्ण मतदाताओं में भी मज़बूत पकड़ के साथ-साथ अपसंख्यक वर्ग में भी गहरी पैठ के लिए जाना जाता है। इसी वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव से डॉ.सुर्यभान यादव मिलने के बाद युवाओं के दिल के धडकन गरीब-मजदूरों के मसीहा, क्षेत्र में राजनीति के गोविंदा नाम से मशहूर डा. सूर्य भान यादव के ऊपर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा 73 जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए युवा, निर्विवाद चेहरे के रूप में दांव लगाने की अटकलें तेज हो गई है ,सूत्रों के हवाले से खबर है कि डा. सूर्य भान यादव जी टिकट के दौड़ में सबसे आगे बढ़ते दिखाई पड़ रहें हैं तथा जनता अभी से ही उनके जीत के आंकड़े की कठबैठी करती दिखने लगी है।

Loksabha election :SVKP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की दूसरी सूची, मछलीशहर से नरेंद्र कुमार गौतम बनाए गए प्रत्याशी