Thursday, January 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरSchool Bus Accident:जौनपुर स्कूल बस और पिकप की टक्कर,ड्राइवर समेत बच्चे घायल

School Bus Accident:जौनपुर स्कूल बस और पिकप की टक्कर,ड्राइवर समेत बच्चे घायल

School Bus Accident In Jaunpur: जौनपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूल बस में मारी टक्कर डाइवर समेत आधा दर्जन बच्चे घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को एमबुलेंस से सीएससी केंद्र डोभी भेजवाया गया जहाँ इलाज चल रहा है। मामला केराकत तहसील के चन्दवक थाना क्षेत्र के वाराणसी आजमगढ़ रोड पर अईंलियां गाँव के पास की घटना। बाबा भारतीय इंटर मीडिएट कालेज बजरंग नगर की स्कूल की मिनी बस का पिकअप से हुई टक्कर l

क्षेत्राधिकारी केराकत प्रतिमा वर्मा ने बताया कि चन्दवक थाना क्षेत्र के बाबा भारती इंटर कालेज की बस जिसमे 25 बच्चे सवार थे आजमगढ़ की तरफ से आरही पिकअप का School Bus Accident एक्सीडेंट हो गया जिसमें दोनों ड्राइवर घायल है दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहा है 25 बच्चो मे 5 बच्चो को हल्की चोटे आई है एक बच्ची रोशनी चौहान के हाथ मे फैक्चर है बाकी सभी बच्चे अपने अपने घर सुरक्षि पहुच गए है किसी की हताहत होने की सूचना नही है।

यह भी पढ़े। Nandini Murder Case Sant kabir nagar पुलिस की बड़ी कार्यवाही

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments