#Two arrested in arson case in Sabarhad village of Shahganj
JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर :शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद उजरौटीपुर में मंगलवार को दो पक्षो के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट व आगजनी मामले में शाहगंज पुलिस टीम ने मारपीट व आगजनी के दो नामजद वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
डा0अजय पाल पुलिस अधीक्षकजनपद के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री बृजेश कुमार जनपद के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान जनपद जौनपुर के पर्यवेक्षण में थाना शाहगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 265/2024 धारा 191(2),74,326(छ),115 (2),352,351(3),324(4) भारतीय न्याय संहिता -2023 से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त 1. लल्लन प्रसाद पुत्र श्यामराज 2. आजाद पुत्र राधेश्याम निवासीगण सबरहद थाना शाहगंज को आज 12:15 बजे घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है