जौनपुर में दो बदमाश गिरफ्तार,पैर में लगी गोली

#Two criminals arrested in Jaunpur, shot in leg

जौनपुर पुलिस मुठभेड़ खुटहन शाहगंज और सरपतहा थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई बीती रात मुठभेड़ में दो बदमाश पशु तस्कर गिरफ्तार पैर में लगी गोली। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के कब्जे से दो देशी तमन्चा जिन्दा कारतूस बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद।

जौनपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान में बीती रात लगभग 12 बजे थाना सरपतहा के पट्टीनरेन्द्रपुर से एक स्पेलण्डर मोटरसाइकिल काफी तेजी से जा रही थी जिसे रोका गया तो पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगी जिसकी सूचना मिली कि कुछ बदमाश किस्म के लोग है जो भाग रहे है इस सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन व शाहगंज व सरपतहा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसको रोकने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस टीम के गाड़ी को ही हिट करते हुए गाड़ी आगे भागने लगे प्रयाप्त पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वहद ग्राम मडैया नहर सुईथाखुर्द के पास अपराधीतस्लीम उर्फ कांता पुत्र शाकिर अली निवासी ग्राम मडैया सुईथाखुर्द थाना खुटहन , मिराज पुत्र लाल मोहम्मद उर्फ कल्लू निवासी लेदरही थाना खेतासराय को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाशो द्वारा भागते हुए पुलिस पार्टी को जान से मारने के नियत से लक्ष्य करके फायर कर दिये, आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से अभियुक्तगण के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल,जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है, अभियुक्तो के पास से दो देशी तमन्चा.315 बोर दो जिन्दा कारतूस बोर, 02 खोखा बोर व एक स्पेलण्डर मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments