Sunday, February 23, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR कबीरुद्दीनपुर गांव के प्रधान वीरेंद्र यादव गिरफ्तार 

JAUNPUR कबीरुद्दीनपुर गांव के प्रधान वीरेंद्र यादव गिरफ्तार 

Kabiruddinpur village head Virendra Yadav, who came into limelight due to Anurag Yadav murder case, arrested IN jaunpur

JAUNPUR CRIME NEWS धर्मापुर [जौनपुर ] बहुचर्चित अनुराग यादव हत्या कांड से सुर्खियों में आए ग्राम पंचायत  काबिरुद्दीनपुर के प्रधान वीरेंद्र यादव गिरफ्तार गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने अभियुक्त को धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे किया चालान। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों  की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के नेतृत्व मे उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव मय हमराह ने 16 फरवरी  को न्यु लकी ढाबा पर पुरानी रंजीश के विवाद को लेकर विपक्षी वीरेंद्र यादव पुत्र स्व0 रामजतन यादव निवासी ग्राम कबीरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर द्वारा वादी सुभाष यादव पुत्र राम यादव ग्राम काबिरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर व वादी के पुत्र अंकित यादव को भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हुए मारना पिटना व जान से मारने की धमकी देने के स्मबन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/2025 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था जिस पर पुलिस ने village head Virendra Yadav, arrested

शांति व्यवस्था के दृष्टिगत हिरासत पुलिस लिया गया। उपरोक्त का अन्तर्गत धारा 170/135/126 बीएनएसएस मे चालानी रिपोर्ट तैयार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments