Friday, January 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरखुटहन सब्जी मंडी रोड़ पर प्रतिदिन लगता है जाम 

खुटहन सब्जी मंडी रोड़ पर प्रतिदिन लगता है जाम 

खुटहन सब्जी मंडी रोड़ पर प्रतिदिन लगता है जाम ,ऐसी में सो रहें इंसपेक्टर भीषण गर्मी में जाम का झाम झेल रहे राहगीर

[ जौनपुर ] खुटहन सब्जी मंडी से मुख्य चौक तक पटरियों के दोनों तरफ फुटपाथों पर कपड़े, मसाले, गुड दाले सब्जी व घरेलू सामान, मिट्टी के बर्तन व बांस से तैयार किये गए सामान जमीन पर रख कर बेचते हैं उन्हें खरीद फरोख्त करने वाले लोग सड़क पर बाइक व सायकिल खडी कर देते हैं जिससे आवागमन बाधित रहता है नतीजतन अस्पताल जाने वाले मरीजों व स्कूल जाने वाले बच्चों के वाहनों के साथ राहगीरों को घंटों जाम के झाम में झुलना पड़ता हैलेकिन स्थानीय प्रशासन के कान पर जू तक नहीं रेंग रहाइस सम्बन्ध में खुटहन थाना अध्यक्ष से कयी बार फोन पर सम्पर्क किया गया पर वे अपने फोन पर आते ही नहीं है l


खबर शिक्षा विभाग की 

जिला समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर नीरज पटेल ने अवगत कराया कि 11 जनवरी 2024 के द्वारा वित्तीय वर्ष /शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनु०जाति अनु०जनजाति के छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) व अन्य कार्यों हेतु संशोधित समय-सारिणी जारी की गयी है। जिसके सम्बन्ध में आपको पूर्व में भी अवगत कराया गया है।

उक्त समय-सारिणी के अनुसार अनु०जाति अनु०जनजाति हेतु द्वितीय चरण के अन्तर्गत विश्वविद्यालय एफिलियेटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र, पाठ्यक्रम व संस्था को ब्लॉक करने हेतु 16 अप्रैल 2024 से 26 अप्रैल 2024 तक, त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रों के स्तर से सही करने हेतु छात्रों के लागिंन पर 26 अप्रैल 2024 से 03 मई 2024 तक प्रदर्शित होगा, छात्रों द्वारा सही आवेदन को जमा करना, संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करने हेतु 26 अप्रैल 2024 से 07 मई 2024 तक पोर्टल खोलने का प्राविधान किया गया है। शासन द्वारा अनु० जाति/ अनु०जनजाति छात्र/छात्राओं को अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। उक्त के क्रम में छात्रों जनपद के सभी शिक्षण संस्थान को सूचित किया जाना है कि समय-सारिणी अनुसार कार्यवाही करे, साथ ही छात्रों को अपने स्तर से उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराये। करेक्शन की तिथि में छात्र एवं संस्थायें वर्ष के पूर्णांक व प्राप्तांक के साथ-साथ अन्य त्रुटियों को सही-सही भरना सुनिश्चित करें।                                —

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments